दर्द तेरे दिल में वतन का समा गया
जिसके लिये तू हो गया
कुर्बान भगत सिंह ।।तुमने हंसते हंसते फांसी को गले लगा लिया
देश के खातिर तू हो गया
कुर्बान भगत सिंहशहीद होकर तू अमर हो गया
हम क्यूँ ना हो तेरे
कदरदान भगत सिंहआज देश आजाद है
आज देश आजाद है
आपकी क़ुरबानी पर नाज है.दिल मे ज़िंदा रख लिया है,
लाखों दफा तुमको
सलाम है भगत सिंह।जय हिंद जय भारत
– By Priyanshu Srivastava
Recent Comments